आज हम अपने इस लेख में PNP Net Banking के बारे में जैसे रजिस्ट्रेशन कैसे करना है , लॉगिन कैसे करना है और कौन कौन इसका लाभ ले सकते हैं , ये सभी जानकारियां देने वाले हैं।
यह भारत का एक जाना माना राष्ट्रीय बैंक है। यह बैंक आजादी से पहले से बैंकिंग सेक्टर में है और वर्तमान समय में बिज़नेस के मामले में भारत में दुसरे नंबर पर रैंक करता है।
PNB भी अन्य बैंको की तरह अपने कस्टमर्स के लिए कई तरह के प्रोडक्ट तैयार करता रहता है जैसे सेविंग बैंक अकाउंट , करंट बैंक अकाउंट , कॉर्पोरेट लोन इत्यादि।
सबसे पहले netpnb की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या गूगल पर pnb net banking लिखकर सर्च करें।
दाई तरफ कोने में दो ऑप्शन दिखाई देंगे “Retail Internet Banking” और Corporate Internet Banking” दोनों में से एक को चुने और क्लिक करें।
अगले पेज पर नए यूजर रजिस्ट्रेशन के लिए “Login ” के निचे “New User ” के लिंक पर क्लिक करें। अगर आपके पास यूजर आई डी नहीं है तो “Know Your User ID” के लिंक पर क्लिक करें।
दुसरे लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे। यहाँ पर अपना अकाउंट नंबर , अपनी जन्म तारीख या पैन कार्ड डालकर “verify” बटन पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा यह OTP स्क्रीन पर डाले और वेरीफाई करें
इस प्रकार आप अपनी यूजर आई डी जान सकते हैं। आपकी यूजर आई डी आपकी पासबुक पर भी लिखी होती है। अब नए यूजर रजिस्ट्रेशन के बारे में बात करते हैं। दोबारा से उसी पेज पर जाए और “New User ” पर क्लिक करें।
अपना अकाउंट नंबर डालें और रजिस्ट्रेशन टाइप में “Register For Internet Banking” को सेलेक्ट करें।
“Verify” के बटन पर क्लिक करें। एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा। इस OTP को स्क्रीन पर डाले और “Continue ” के बटन पर क्लिक करें।
अब अपना PNB के डेबिट कार्ड की डिटेल डालें और ATM की पिन डालें।अंत में टर्म्स एवं कंडीशन को स्वीकार करें और “Complete Registration” पर क्लिक करें।