Union Bank क्या है 

Union Bank के कुल शेयर पूँजी में भारत सरकार का 89.07 प्रतिशत हिस्सा है. हमारा बैंक, जिसका मुख्यालय मुबंई में है, का पंजीकरण 11 नवंबर, 1919 में एक लिमिटेड कंपनी के रुप में हुआ था

Union Bank Personal Loan कितना लोन देता है

दोस्तों Union Bank आपको कम से कम  12,00,000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा15,00,000 रूपए तक का लोन मिल जाता है।

Union Bank Personal Loan से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

दोस्तों जैसा की देखा गया है  Union Bank Personal Loan से लोन लेने पर हमे कम से कम 60 महीने (5 साल) का समय मिल जाता है।

Union Bank Personal Loan से कितने ब्याज पर लोन देता है 

दोस्तों यदि Union Bank Personal Loan से लोन लेने पर हमे कम से कम 10.90% से लेकर 12%  तक का ब्याज लग जाता है।

प्रोसेसिंग चार्ज

Union Bank Persvonal Loan राशी का 0.5%, न्यूनतम 500 रूपये तक होती है। 

कौन-कौन लोन ले सकता है?

इसमें भारतीय नागरिक होने चाहिए। इसमें 18 से ज्यादा आपकी उम्र होनी चाहिए। इसमें कमाई का जरिया होना चाहिए।

यूनियन कैश (पेंशनभोगियों) के लिए

पेंशनभोगी के लिए अधिकतम आयु 75 वर्ष और पारिवारिक पेंशनभोगी के लिए 70 वर्ष है

Union Bank Customer Care 

Toll-Free Number:1800 22 22 44 / 1800 208 2244